उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ, अभी करें आवेदन

स्टार एक्सप्रेस  : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सत्र जुलाई 2021-22 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि इस बार की प्रवेश प्रक्रिया को काफी सरलीकृत किया गया है जिससे छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश में किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा मेरठ, नोएडा, झांसी, कानपुर, अयोध्या तथा आजमगढ़ क्षेत्रीय केंद्रों के अंतर्गत आने वाले 1300 अध्ययन केंद्रों में प्रारंभ हुई है।

 

 

 

 

इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर की समन्वयक डॉ शुचिता चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 9 जिले कानपुर , कानपुर देहात ,फतेहपुर, उन्नाव , कन्नौज, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, औरैया और इटावा आते हैं। इसमें लगभग 54 अध्ययन केंद्रों में प्रवेश प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में उपलब्ध 127 (सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक डिग्री) शैक्षिक कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 21 जून 2021 से प्रारंभ हो गया है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सिर्फ ऑनलाइन प्रवेश एवम् शुल्क जमा किया जाएगा । प्रवेश की जानकारी विश्विद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in एवं क्षेत्रीय कार्यालय C 1/7 गुल मोहर विहार जूही कानपुर से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button