उत्तराखंड में 7 महीने की एक दुधमुंही बच्ची घर से हुई चोरी, मोहल्ले में मचा हडकंप

कोराना वायरस से फैली महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के बीच यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. वहां 7 महीने की एक दुधमुंही बच्ची घर से चोरी हो गई है. बच्ची चोरी होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बच्ची की तलाश के लिए एसओजी सहित तीन टीमों का गठन कर दिया गया है.ऊधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक 7 माह की बच्ची के चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इसके साथ ही साथ बच्ची के परिजनों से पूछताछ कर रही है.

पुलभट्टा थाना क्षेत्र के किच्छा रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लोहार का काम करने वाला एक परिवार रहता है.वहीं घटना के बाद से ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलभट्टा थाने में डेरा डाल लिया है और पुलिस टीम को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button