उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगो की मौके पर मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता हैं। मदकोट में तीन लोग मारे गए और आठ अन्य पड़ोसी गांव से लापता हो गए।

शनिवार रात भी पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से तबाही मची थी। चीन सीमा से लगी तीन उच्च हिमालयी घाटियों का तहसील मुख्यालय सहित शेष जगत से सम्पर्क भंग हा गया था।

बंगापानी तहसील के छोरीबगड़ स्थित तहसील मुख्यालय में पांच मकान बह गए थे एक मकान नदी किनारे लटका है, वह भी कब बह जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। हादसे में कई जानवर भी बह गए। गोरी नदी का जलस्तर चेतावनी लेबल को पार कर चुका है।पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट वीके जोगदंडे  ने कहा, “एक बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है।”अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Related Articles

Back to top button