असम और बिहार के सीएम से पीएम मोदी ने फोन पर की बातचीत, बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई चर्चा

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ के हालात से निपटने को लेकर असम, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से बात की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल के साथ बाढ़ संबंधी दशा को लेकर चर्चा की। उन्होंने असम में बाढ़ के कारण पैदा हुए दशा से निपटने के लिए रविवार को प्रदेश को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

सोनोवाल ने ट्वीट किया, ‘माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने आज प्रातः काल फोन पर वार्ता करके असम में बाढ़, कोविड-19 संबंधी दशा व बागजान ऑयल कुएं में आग संबंधी स्थिति की जानकारी ली। ‘ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने प्रदेश के प्रति चिंता एवं लोगों के साथ एकजुटता जाहीर की व हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। ‘

Related Articles

Back to top button