ईद से पहले शेयर बाजार ने किया निराश, Sensex में देखने को मिली 240 अंकों की गिरावट

मंगलवार के बाद बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार (Share Market) गिरावट के साथ खुले. 12 मई को BSE Sensex 240 अंक यानी 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 48,921.64 पर खुला. वहीं, NSE Nifty की भी कमजोर शुरूआत रही.

Nifty50, 64.45 अंक यानी 0.43 फीसदी गिरावट के साथ 14,786.30 पर खुला. शुरूआती कारोबार में HDFC और महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट है.

एशिया के ज्यादातर बाजारों में सुबह गिरावट दिख रही हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और ताइवान के बाजार लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. हांगकांग के मार्केट में तेजी है.

आखिरी व्यापार में US का S&P 500 इंडेक्स 0.87% कमजोर हुआ. वहीं, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स करीब 1.36% टूटा.भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी सुबह 7:00 बजे 0.15% की गिरावट के साथ 14,827.00 पर व्यापार कर रहा है.

NSE पर आज टाॅप गेनर्स में NTPC, ONGC, POWER GRID, IOC और TATA MOTORS के शेयर हैं. वहीं, लूजर्स में HDFC, M&M, HINDUNILVR, SHREECEM और TECHM है.

Related Articles

Back to top button