योगी सरकार का फरमान सरकारी दफ्तर मे आज से नये नियम लागू


स्टार एक्सप्रेस डिजिटल :  कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए , शासन ने सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। आदेश जारी होने के अगले दिन दूसरा शनिवार और रविवार था। इसलिए जिले में आदेश सोमवार से लागू होगा। तमाम सरकारी विभागों में आदेश दिया गया है। सभी अफसरों ने अपने मातहतों के रिलीवर तय किए हैं। एक व्यक्ति को एक दिन में अपने पटल के साथ ही एक सहयोगी के पटल का काम भी देखना होगा। जिससे काम भी न रुके और नियम का पालन भी हो।
विभाग के प्रमुख को निर्देश दिया है। रविवार को कर्मचारियों की सूची तैयार की गई है। जिसमें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कर्मचारियों के एक हिस्से को बुलाया गया तो वहीं मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दूसरे 50 फीसदी कर्मचारियों को बुलाया गया है। जो कर्मचारी आज काम खत्म करेगा, उसे अपने रिलीवर को बताना होगा कि कल कहां से काम करना है। जिससे फाइलें आगे बढ़ती रहें। एडीएम सिटी एके कनौजिया ने बताया कि 50 फीसदी का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार शासन के निर्देश पर रोटेशन के आधार पर आधे कर्मचारियों को ही बुलाया जाएगा। जिन कर्मचारियों में संक्रमण के लक्षण हैं उन्हें घर से ही काम करने को कहा गया है।
आबकारी मुख्यालय में अब तक आदेश जारी नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने बताया कि इसके बाद कोई आदेश नहीं मिला है। ऐसे में सोमवार को सभी कर्मचारी कार्यालय पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button