अमर सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार, कहा- मैं मोदी और योगी के साथ

लखनऊ. सांसद अमर सिंह ने आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के कबीना मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के ऑफर को अस्वीकार कर दिया।
अमर सिंह
अमर सिंह ने कहा कि किसी एक सीट पर चुनाव लड़ने के बजाय वे पूरे प्रदेश व देश का दौरा करना पसंद करेंगे।  इसके साथ ही उन्होंने सुभासपा में शामिल होने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। अमर सिंह ने कहा, वे बुआ और बबुआ नहीं, योगी और मोदी के साथ हैं।

आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उनकी ओमप्रकाश राजभर से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा, मेरा राज्यसभा का चार साल का कार्यकाल बचा है। ऐसे में वह किसी एक क्षेत्र तक खुद को सीमित नहीं करना चाहते हैं।

‘विधानसभा चुनाव में भी किया था भाजपा का समर्थन’

उन्होंने फिर कहा, कि वे भाजपा में शामिल होने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। वह मोदी को पसंद करते हैं और उनके समर्थन में खड़े हैं। अमर सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान भी खुलकर भाजपा का समर्थन किया था लेकिन भाजपा ज्वॉइन नहीं की थी।

उन्होंने भाजपा में शामिल होना या नहीं होना उनके हाथ में नहीं है, कहकर भविष्य में भगवा ब्रिगेड में नया ठिकाना होने का संकेत भी दे दिया।

Related Articles

Back to top button