अब बिना स्क्रीनशॉट लिये कर सकते है किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल: WhatsApp ने कुछ साल पहले Status फीचर लॉन्च किया था। WhatsApp Status के जरिए यूजर्स को फोटो, वीडियो और टेक्स्ट शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाता है। यह फीचर भले ही इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज से प्रेरित था, लेकिन पॉप्युलैरिटी में अब यह सबसे आगे निकल गया है। व्हाट्सएप के अधिकतर यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं।

 

 

कई बार ऐसा देखा गया है कि हमें किसी दोस्त या परिचित का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है। आमतौर पर स्टेटस पर लगे फोटोज को लोग स्क्रीनशॉट लेकर अपने फोन में सेव कर लेते हैं। लेकिन वीडियो स्टेटस के मामले में यह संभव नहीं है। व्हाट्सएप पर स्टेटस डाउनलोड करने की भी कोई सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको सलाह देंगे कि स्टेटस डाउनलोड करने से पहले आप उस व्यक्ति की अनुमति जरूर ले लें।

 

 

 

ऐसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेट्स
1. ध्यान देने वाली बात है कि यह तरीका एंड्रॉइड यूजर्स के लिए काम करेगा।
2. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और Google Files ऐप डाउनलोड कर लें।
3. ऐप ओपन करें और टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए Menu आइकन पर क्लिक करें।
4. अब Settings ऑप्शन पर जाएं।

 

5. यहां दिए गए show hidden files ऑप्शन को टैप कर लें।
6. अब अपने फाइल मैनेजर ओपन करके इंटरनल स्टोरेज में जाएं।
7. यहां दिए गए WhatsApp फोल्डर में जाएं, फिर Media और फिर Status फोल्डर को ओपन करें।
8. इस फोल्डर में आपको वो सभी तस्वीरें और वीडियोज मिल जाएंगे, जिन्हें आपने देखा है।
9. उस फोटो या वीडियो पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं, फिर उसे सेव कर लें।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button