लंग कैंसर की वजह हुई इस एक्टर की मौत, सुनिए उसकी जिन्दगी का यह अजीब किस्सा

अपने जमाने के प्रसिद्ध एक्टर फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को बेंगलुरू में लंग कैंसर की वजह से हुआ था. जुल्फिकार अली शाह खान के घर में जन्मे फिरोज खान एक एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर  डायरेक्टर भी थे. फिरोज का परिवार अफगानिस्तान से हिंदुस्तान पहुंचा था. उनके पिता अफगानिस्तान के गजनी में रहते थे जबकि उनकी मां ईरानी थीं. फिरोज खान अपनी बेबाक बयानी की वजह से प्रसिद्ध थे. आज हम उनका एक ऐसा ही किस्सा शेयर करने वाले हैं.
साल 2006 में फिरोज अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताजमहल के प्रमोशन के सिलसिले में पाक के लाहौर गए थे. इस दौरान उन्होंने खुलेआम पाक के विरूद्ध कहा था. यही नहीं फिरोज खान के बयान के बाद उस वक्त के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनके पाक आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
दरअसल, फिरोज खान ने हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए बोला था कि ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. हमारे यहां मुसलमान आगे बढ़ रहे हैं, तरक्की कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं. पीएम सिख हैं. पाक इस्लाम के नाम पर बना था लेेकिन आज दशा देखिए लोग एक दूसरे को मार रहे हैं.‘ जिस वक्त फिरोज ने ये बातें कहीं, मनमोहन सिंह हिंदुस्तान के पीएम थे राष्ट्रपति के पद पर एपीजे अब्दुल कलाम थे.
फिरोज खान ने आगे बोला कि ‘यहां मैं खुद से नहीं आया हूं. मुझे यहां आने के लिए निमंत्रण दिया गया था. हमारी फिल्में इतनी प्रभावशाली होती हैं कि आपकी सरकार उसे ज्यादा वक्त के लिए रोक नहीं सकती.‘ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरोज खान जिस वक्त ये बातें कर रहे थे उस वक्त वहां एक हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे. फिरोज के इस बयान के बाद पाक में खूब टकराव हुआ था.
उस दौरान हिंदुस्तान से पाक गए डेलिगेशन में फिरोज के साथ उनके भाई अकबर खान, संजय खान, फरदीन खान, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट  पहलाज निहलानी शामिल थे. इसके अतिरिक्त ताजमहन फिल्म के कई स्टार्स भी पाक गए थे.

Related Articles

Back to top button