देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में 63 हज़ार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3277 नए केस सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 62939 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में बताया कि देश में कोरोना से मृतकों की संख्या 2109 हो गई जबकि संक्रमितों की तादाद 62939 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के अनुसार अब भी 41, 472 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं जबकि 19357 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य सरकार ने एक आदेश में कहा कि दल के सदस्य इन अस्पतालों का नियमित दौरा करेंगे और विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। विभाग ने निजी सुरक्षा उपकरण  और अन्य सामान उपलब्ध न होने जैसे मुद्दों के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। आदेश में कहा गया है कि इस हेल्पलाइन पर प्रतिक्रिया एवं सुझावों को रिकॉर्ड किया जाएगा और फिर राज्य सरकार उचित कदम उठाएगी।

Related Articles

Back to top button