दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के ‘मास्टर माइंड’ का इस तरह किया पर्दाफाश, यूट्यूब पर देता था…

दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद का और मरकज के कामकाज का जो डोजियर बनाया है, उसके बारे में बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है. इसमें कानूनी तौर पर मौलाना के उत्तराधिकारी की बात कही गई है. इस जानकारी पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की नजर है

मौलाना साद जमातियों के लिए और अपना प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए बाकायदा Youtube चैनल चलाता है. मरकज़ की 6 मंजिला इमारत में बैठ कर मौलाना Youtube चैनल के जरिये हर रोज सुबह बयान देता है.

उसके बाद मौलाना के बयान को Youtube में अपलोड किया जाता है. Youtube में अपलोड करने और एडिट करने के लिए बाकायदा 3 से 4 लोग काम करते हैं. मरकज़ का Youtube चैनल 1 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था. जिसमें अब तक हजारों ऑडियो और वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं. इन्ही ऑडियो-वीडियो और Youtube चैनल के जरिये मौलाना देश और विदेश में अपने कई फॉलोअर्स बना चुका है.

Related Articles

Back to top button