कोरोना संकट और भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना वायरस से अब तक संसार में 1.03 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 56.10 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं। संसार में औसत रिकवरी रेट 54.28% है।

अनलॉक 2.0 के लिए गृह मंत्रालय ने सोमवार को नयी गाइडलाइन जारी कीं जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेंगी। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से मुखातिब होंगे। वह मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी अनलॉक 2.0 और देश के मौजूदा हालात पर अपने विचार रखेंगे। चीन से सीमा पर चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी के इस संबोधन को लेकर लोगों में और उत्सुकता है।

Related Articles

Back to top button