अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के साथ सोने-चांदी के मूल्य में हुआ ये बदलाव, देखें नया रेट

अमेरिका में महामारी काबू में आने के बाद से अर्थव्यवस्था में मजबूती नज़र आने लगी है। अमेरिका के आर्थिक आकड़ो में पिछले सप्ताह अच्छा खासा सुधार देखने को मिला। इससे सोना -चांदी में बिकवाली का दबाव रहा है।

सोना दो सप्ताह के निचले स्तरों पर है। घरेलू वायदा सोना और चांदी पिछले सप्ताह 1 प्रतिशत तक टूटे है। सकारात्मक अमेरिकी रोजगार डाटा ने डॉलर और बॉन्ड यील्ड को बढ़ाया है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 16.20 डॉलर यानी 0.88 फीसद की तेजी के साथ 1,854.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में सोने का मूल्य 10.05 डॉलर यानी 0.55 फीसद की तेजी के साथ 1,853.48 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

कॉमेक्स पर जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.43 डॉलर यानी 1.57 फीसद के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.24 डॉलर यानी 0.88 फीसद की तेजी के साथ 27.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Related Articles

Back to top button