UPSC 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित प्रदीप सिंह ने किया टॉप, जानें कैटगरीवाइज लिस्ट

दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा शर्मा हैं। इस बार कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

चुने गए उम्मीदवारों में 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 उम्मीदवार EWS कैटेगरी से, 251 उम्मीदवार OBC से, 129 SC और 67 उम्मीदवार ST कैटेगरी के शामिल हैं।

परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। UPSC ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है।

UPSC मुख्य परीक्षा में 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रकिया 17 फरवरी से प्रारंभ की गई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए।

 

Related Articles

Back to top button