टीवीएस कंपनी ने जुपिटर स्कूटर का नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन किया लॉन्च, जानिये पूरी डिटेल

टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर स्कूटर का नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की लॉन्चिंग की वजह जुपिटर की 50 लाख यूनिट की सेल्स का माइलस्टोन है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर स्कूटर का नया क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की लॉन्चिंग की वजह जुपिटर की 50 लाख यूनिट की सेल्स का माइलस्टोन है। खास बात है कि इस स्कूटर को ऐसे समय में लाया गया है जब देश के अंदर फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। ये क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन दो कलर्स रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे में खरीद पाएंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,866 है। ये ZX SmartXonnect से 2,200 रुपए ज्यादा महंगा है।

TVS जुपिटर की के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत

Jupiter SMW: 69,571 रुपए
Jupiter Base: 72,571 रुपए
Jupiter ZX: 76,846 रुपए
Jupiter ZX Disc: 80,646 रुपए
Jupiter ZX SmartXonnect: 83,646 रुपए
Jupiter Classic: 85,866 रुपए

TVS जुपिटर क्लासिक सेलिब्रेटरी एडिशन की खास बातें

इस न्यू जुपिटर क्लासिक में मिरर हाइलाइट्स, फेंडर गार्निश, टिंटेड वाइजर और एक 3D ब्लैक प्रीमियम लोगो में एक ब्लैक थीम के साथ दिया है। इस चेंजेस के साथ ये रेगुलर मॉडल से अलग हो जाता है। इसके अन्य फीचर्स में हाइलाइट्स में हैंडलबार एंड्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रिच डार्क ब्राउन इनर पैनल्स का उपयोग किया गया है।

स्कूटर के बैकरेस्ट और सीट्स पर प्रीमियम लेदर का इस्तेमाल किया गया है। नई जुपिटर क्लासिक को दो कलर ऑप्शन मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल में खरीद पाएंगे। इसमें डिस्क ब्रेक, इंजन किल स्विच, ऑल-इन-वन लॉक, USB चार्जर और पिलर बैकरेस्ट मिलता है।

टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग)- कम्यूटर्स, कॉर्पोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांसफॉर्मेशन, अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि नया टीवीएस जुपिटर क्लासिक समकालीन प्रीमियम क्लासिक है। यह वैरिएंट टीवीएस जुपिटर को सबसे तेज पांच मिलियन यूनिट सेल्स माइलस्टोन हासिल करने का जश्न मनाता है। ग्राहकों द्वारा इस स्कूटर को पसंद किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button