TMC, NCP व CPI से राष्ट्रीय पार्टी का छिन सकता है दर्जा, EC आज सुनाएगा फैसला

 तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी)  कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) से राष्ट्रीय पार्टी का तमगा छिन सकता है आज तीनों पार्टियों पर चुनाव आयोग अपना निर्णय सुना सकता है पिछले दिनों चुनाव आयोग ने तीनों पार्टिय़ों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि इनके प्रदर्शन के आधार पर क्यों न इनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा समाप्त कर दिया जाए

 

निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण  आवंटन) आदेश, 1968 के मुताबिक किसी सियासी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तभी मिलता है जब उसके उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में कम से कम छह फीसदी वोट हासिल करें ऐसी पार्टी के लोकसभा में भी कम से कम चार सांसद होने चाहिए साथ ही कुल लोकसभा सीटों की कम से कम दो फीसदी सीट होनी चाहिए  इसके उम्मीदवार कम से कम तीन राज्यों से आने चाहिए

मौजूदा वक्त में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी), बीजेपी (बीजेपी), बीएसपी, सीपीआई, माकपा, कांग्रेस, एनसीपी  नेशनल पीपल्स पार्टी ऑफ मेघायल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है हालिया लोकसभा चुनाव में एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा का प्रदर्शन इस कसौटी पर अच्छा नहीं माना जा रहा है, इसलिए इन पर राष्ट्रीय दर्जा समाप्त होने का खतरा मंडरा रहा है

Related Articles

Back to top button