Sultanpur News: प्रदेश स्तरीय कवि गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुलतानपुर l कटका क्लब सामाजिक संस्था सुलतानपुर के तत्वाधान में जगदीश्वर मैरिज प्वाइंट कटका खानपुर में प्रदेश स्तरीय कवि गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 24 साहित्यकारों , समाज सेवियों, शिक्षकों, खिलाड़ियों एवं यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया ।

कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ‘विनम्र’ ने स्वागत उद्बोधन किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य भूषण डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येन्दु’ विशिष्ट अतिथि ताइक्वाण्डो की राष्ट्रीय खिलाड़ी अमीना बानो, साहित्यकार डॉ़ रामप्यारे प्रजापति एवं साहित्यकार दिनेश प्रताप सिंह ‘चित्रेश’ रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक भूषण डॉक्टर आद्या प्रसाद सिंह ‘प्रदीप’ ने की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येन्दु’ ने कहा कि हिंदी मात्र भाषा नहीं ये भारत की संस्कृति की संवाहक है, जिसका सतत प्रवाह अनवरत जारी है। हिंदी भाषा पहले से अधिक सुदृढ़ होकर उभर रही है।

इसकी स्वीकार्यता भारत के बाहर कई देशों तक पहुंच चुकी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ.आद्या प्रसाद सिंह ‘प्रदीप’ ने कहा की विश्व में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में हिंदी तीसरे स्थान की भाषा है। इसके स्तर को अभी और ऊंचा ले जाना है।

भाषा विज्ञानी एवं देश के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.ओंकार नाथ द्विवेदी ने कहा कि हिंदी के अंकों की गणना अंग्रेजी गणना की तुलना मे ज्यादा वैज्ञानिक और तार्किक है। हिंदी उत्थान के लिए केवल गोष्ठियों में विमर्श पर्याप्त नहीं है संस्था के कोषाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह ‘जटायु’ ने कियाइस मौके पर पवन कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ‘रवि’ ,केशव प्रसाद सिंह, कांति सिंह ,रमेश चंद्र ‘नंदवंशी’ ,डॉ करुणेश भट्ट, अनिल कुमार वर्मा ‘मधुर’, सर्वेश कांत वर्मा ‘सरल’ आदि कवियों ने कविताएं पढ़ी ।

इस अवसर पर त्रिभुवन नारायण सिंह, सूरज विश्वास , राजेंद्र यादव , लाल बिहारी पांडये , राज बहादुर यादव , नफ़ीसा खातून , शीतला प्रसाद पांडये , मनोज सिंह उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button