जीआरपी परिसर में निकला सांप मचा हड़कंप

स्काॅन सचिव ने रेस्क्यू कर प्राकृतिकवास में छोड़ा,

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

इटावा। इटावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी थाना इटावा पर काला सांप निकलने से हड़कम्प मच गया। संजय खरवार प्रभारी निरीक्षक द्वारा पर्यावरण एवं वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ जिला संयोजक संजीव चौहान को अवगत कराया। उन्होंने वन विभाग को सूचना देते हुए स्कॉन रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि कोबरा सांप कोने में बैठा हुआ है। सुरक्षित कोबरा सांप को पकड़ा जा सका।

संजीव चौहान ने बताया कि यह स्पेक्टकिल कोबरा है जिसे लोग फन वाला काला सांप,नाग व नागराज भी कहते है।प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में कोबरा सांप को सकुशल प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जोकि वन्यजीवो के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है।

बचाव अभियान में वन विभाग व रेलवे पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवाल,हैंड कांस्टेबल जगपाल यादव,शैलेंद्र कुमार व सचिन का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button