RRB GROUP D की परीक्षा का फॉर्म भरने वाले जानें कैसे करें तैयारी, इन 5 टिप्स से आप क्रैक कर सकते हैं परीक्षा

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : परीक्षा का इंतजार 1 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों को है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC की फेज 7 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। फेज 7 की परीक्षा पूरी होते ही ग्रुप डी परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी फेज 7 की परीक्षाएं 23, 24, 26 और 31 जुलाई 2021 को होंगी। इस महीने ये परीक्षा पूरी होने के बाद अगले महीने ग्रुप डी परीक्षा की तारीख आ सकती है। परीक्षा का आयोजन जल्द किया जा सकता है, ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी तेज कर दें!  ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी के लिए आज हम 5 आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप परीक्षा क्रैक कर सकते हैं।

 

 

 

1. सिलेबस को अच्छे से जान लें
परीक्षा कोई भी हो, सबसे पहले उसके सिलबेस को अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरूरी होता है। सिलेबस की अच्छी जानकारी और समझ होने के बाद आप मजबूती से तैयार कर सकेंगे। कुछ लोग बिना सिलेबस को जाने-समझे तैयारी करने लगते हैं, जिससे एग्जाम के वक्त उन्हें काफी समस्या होती है, क्योंकि कई आवश्यक टॉपिक उनसे मिस हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस को अच्छे से पढ़ें और समझें।

 

 

 

2. जरूरी टॉपिक्स को पहले पढ़ें
परीक्षा से जुड़े जरूरी टॉपिक्स को पहले पढ़ें। एक परीक्षा में कई टॉपिक्स से सवाल पूछ जाते हैं। कुछ टॉपिक्स कठिन होते हैं तो कुछ सरल। लेकिन यहां बात सरल या कठिन की नहीं है, उम्मीदवार का फोकस पहले जरूरी टॉपिक्स पर होने चाहिए। ये ध्यान रखें कि कोई भी जरूरी टॉपिक मिस न हो। सभी जरूरी टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं और रोज उन्हें टार्गेट के हिसाब से पढ़कर खत्म करें।

 

 

 

3. करेंट अफेयर्स भी जरूरी
रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में जनरल अवेयरनेस सेक्शन का बड़ा महत्व है। इसलिए आपको जनरल अवेयरनेस पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। यह सेक्शन स्कोर बूस्ट करने में मदद करते हैं। इस सेक्शन की मजबूत तैयारी करने के लिए बस आपको करेंट अफेयर्स पढ़ने हैं। आप करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए रोज अखबार बढ़ें। इसके अलावा कुछ मिस न हो इसीलिए वीकली करेंट अफेयर्स भी पढ़ें। करेंट अफेयर्स से परीक्षा में कई सवाल आते हैं, ऐसे में इस सेक्शन पर जरूर ध्यान दें।

 

 

 

4. पुराने पेपर सॉल्व करें
यदि आपको परीक्षा में बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करना है तो सबसे आसान तरीका है जितना ज्यादा हो सके पुराने पेपर सॉल्व करें। अगर आप प्रैक्टिस के लिए पुराने कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों का उपयोग करते हैं तो आपको परीक्षा क्वालीफाई करने से कोई नहीं रोक सकता। पुराने प्रश्नपत्रों से प्रैक्टिस करने से आपको एग्जाम के सही पैटर्न की जानकारी हो जाएगी। साथ ही आप आसानी से अपने क्षमता का आकलन भी कर सकेंगे।

 

 

 

5. सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट की मदद लें
किसी भी परीक्षा का पैटर्न समझने में सैंपल पेपर का काफी अहम रोल होता है। परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सैंपल पेपर सॉल्व करने की सलाह दी जाती है। साथ ही मॉक टेस्ट भी ले सकते हैं, मॉक टेस्ट से आपकी तैयारी टेस्ट हो जाएगी। इतना ही नहीं यह परीक्षा के लिए आपके मन में बैठा डर भी निकाल देगा और अच्छी प्रैक्टिस के बाद आप में कॉन्फिडेंस भी पैदा कर देगा।

Related Articles

Back to top button