Renault जल्द मार्किट में लांच करेगा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 450 किलोमीटर

Renault जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच करने जा रहा है जिसका नाम SUV Megane-e  है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी अगले साल तक लांच कर सकती है।

भारत की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसकी झलक दुनिया को दिखा दी है। खास बात यह है कि कंपनी ने जो झलक दिखाई है वह प्रोडक्शन मॉडल है जिससे साफ हो रहा है कि यह कार बनकर तैयार हो चुकी है

नई Renault SUV Megane-e में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दे सकती है. टेस्टिंग मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका डिजाइन ज्यादातर अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. कंपनी इस गाड़ी में स्पलिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैड्डिंग जैसे फीचर्स भी दे सकती है.

इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं.

Related Articles

Back to top button