Raibarely News: 5 मिनट में पढ़े रायबरेली की दो टॉप खबरे

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार घायल, नीलगाय की मौत

नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार घायल, नीलगाय की मौत

महराजगंज, रायबरेली। बाइक सवार दो युवकों की नीलगाय से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद मौके पर ही नीलगाय की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दोनों युवकों की हालत गंभीर है। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाज़ुक देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना बछरावां रोड स्थित असनी चौराहे के पास की है। बाला प्यारे पुर गांव निवासी राम चंद्र(35) पुत्र महादेव व अभिषेक(12) पुत्र राकेश कुमार बाइक से राघवपुर जा रहे थे। तभी अचानक सड़क किनारे झाड़ियों से निकली नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ग्राम चौपाल में सुनी गईं जनता की समस्याएं

महराजगंज, रायबरेली। विकास खण्ड के दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं का मौजूद अधिकारियों द्वारा निस्तारण करते हुए उनसे सम्बन्धित जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित कर जनता की समस्याओं के निपटारे के आदेश दिए गए है।

जिसके क्रम में विकास खण्ड क्षेत्र की दो ग्राम पंचायतों मोन व कैड़ावा में चौपाल लगाकर आई समस्याएं सुनकर उनका निपटारा किया गया। खण्ड विकास अधिकारी शिवबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मोन व कैड़ावा ग्रामपंचायत में एडीओ एसटी राम बाबू की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। आयोजित चौपाल में पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना के अलावा विद्युत, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस दौरान आई शिकायतों का मौजूद अधिकारियों ने निस्तारण भी कराया। इस मौके पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम विकास अधिकारी , लेखपाल,पंचायत सहायक व रोज़गार सेवक, समेत विभिन्न विभागों के नामित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button