द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

. बच्चों के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

 लखनऊ. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर की ओर से स्पेशल बच्चों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्पेशल बच्चों के हाथों तिरंगा फहराया गया और विभिन्न एक्टिविटी भी कराईं गई।

द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर के एमडी दिव्यांशु कुमार और डॉ. प्रीति कुरील ने बताया कि पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर जश्न में डूबा हुआ है। इस अवसर पर हम देशवासियों से आह्वान करते हैं कि सोसायटी के उस पक्ष को कभी नजरअंदाज ना करें, जिन्हें आपकी जरुरत है। उन्होंने बताया कि द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर में स्पेशल बच्चों का ट्रिटमेंट किया जाता है।

उनको विभिन्न गतिविधियों के जरिये समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जाती है। उन्होंने कहा कि आज से करीब छह साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग करने की सलाह दी थी, क्योंकि स्पेशल बच्चों के पास एक दिव्य शक्ति होती है। बस जरुरत है, उन्हें पहचानने की और उसको निखारने की।

उन्होंने बताया कि हमारी यह कोशिश लगातार रंग ला रही है और अधिकांश बच्चे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। दिव्यांशु कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हर देशवासी के लिए गर्व का अवसर है। हमें इस मौके पर उन शहीदों के प्रति कृतघ्न होना चाहिए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।

Related Articles

Back to top button