PM मोदी ने की CM ममता के साथ बैठक, यास तूफान से हुए नुकसान की स्थिति का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यास चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी के साथ अलग से करीब 15 मिनट तक बैठक की. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान तूफान से राज्य में हुए भारी नुकसान पर दोनों शीर्ष नेताओं के बीच चर्चा हुई.

पीएम नरेंद्र मोदी के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद कलाईकुंडा में ममता बनर्जी के साथ बैठक करने वाले हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी ने आपत्ति जताई है कि यदि बैठक में बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल होंगे, तो वह बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी.

बैठक में प्रधानमंत्री और ओडिशा के मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप सारंगी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इसके बाद प्रधानमंत्री बालासोर और भद्रक के प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकल गए.

 

Related Articles

Back to top button