पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिये एक लीटर पेट्रोल के लिए कितने रूपये करने पड़ेगें खर्च

पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज फिर जारी कर दी गई हैं। कीमतों में आज भी कोई कटौती देखने के नहीं मिली है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज 96.72 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें आज फिर जारी कर दी गई हैं। कीमतों में आज भी कोई कटौती देखने के नहीं मिली है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आज 96.72 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बहीं, डीजल के लिए आज 89.62 रुपये खर्च करने होंगे। परभणी में पेट्रोल के लिए 114 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें, सरकार की तरफ से हाल ही में पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती देखने के मिली थी। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)

दिल्ली 96.72 89.62

मुंबई 111.35 97.28

कोलकाता 106.03 92.76

चेन्नई 102.63 94.24

परभणी 114.42 98.78

जयपुर 108.48 93.72

रायपुर 102.45 95.44

लखनऊ 95.57 89.67

रांची 99.84 94.65

पटना 107.24 94.04

बेंगलुरू 101.94 87.89

भोपाल 108.65 93.90

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

ऐसे तय होती है तेल की कीमत

देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्सों के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।

Related Articles

Back to top button