Sultanpur News: मंत्रोचार के बीच संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद

ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह सहित जिले के अनेक अधिकारी रहें मौजूद

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

सुलतानपुर, गरीब कन्याओं की शादियों के लिए सरकार द्वारा चल रहें महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ब्लॉक मुख्यालय बल्दीराय पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बल्दीराय ब्लाक परिसर में 141 जोडो़ का सामूहिक विवाह जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में समपन्न हुआ ! जिसमें 132 हिंदू जोडे़ एंव 9 मुस्लिम जोडो़ का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।

विवाह के बंधन में बंधे जोड़ो को जिला पंचायत अध्यक्ष ने शुभकामनाएं देकर विधि-विधान से रस्म अदाई की । जिसमें नव युगल जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ पवित्र फेरे लेकर जीवन भर के लिए विवाह के बंधन में बधे। योजना के तहत नव विवाहित जोड़ों के खाते में 35 हजार भेजने की बात कही गई ! साथ ही उन्हें घर गृहस्थी चलाने वाले समान एंव बर्तन, ट्रॉली बैग, चांदी का पायल, चांदी की बिछिया, मेकअप का सामान सहित अन्य जीवनोपयोगी सामग्री भेंट की गयी।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ,बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा कार्यालय सहयोगी अंजू निगम , जिला प्रोबेशन अधिकारी बीपी वर्मा, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक गिरी, खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद रहें ।

Related Articles

Back to top button