Lockdown Extended: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन व किये ये 2 बड़े ऐलान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद 17 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का एलान किया गया है।दिल्ली में अब लॉकडाउन के दौरान मेट्रो सेवा बंद कर दी जाएगी। कुलमिलाकर आगमी 16 मई तक दिल्ली मेट्रो का पर परिचालन नहीं किया जाएगा।

दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण की दर दिल्ली में 35 प्रतिशत तक बढ़ गया था इस कारण हमने मजबूरी में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था.

दोपहर डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान करते समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई कड़ी शर्तों का भी एलान किया है। इसके तहत सख्ती बढ़ाई जाएगी और नियमों को तोड़ने पर जुर्माना वसूलने के साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमने लॉकडाउन की अवधि में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया है. ऑक्सीजन की आपूर्ति की एक समस्या थी. दिल्ली में अब हालात सुधर रहे हैं.”

 

 

Related Articles

Back to top button