Itawa News: पुलिस लुटेरों के मध्य जबरदस्त हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में 13 बदमाश गिरफ्तार,1 बदमाश को लगी गोली,

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

 

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत नमामि गंगे गोदाम के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर जल जीवन मिशन योजना से संबंधित कीमती सामान की लूट करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के कुल 13 सदस्यों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटी हुई पीतल की टोंटी,फेरुल (कनेक्टर), पाइप, 2 ट्रक,1 बुलेरो कार (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये), 2 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व सर्विलांस टीम एवं भरथना कोतवाली व फ्रेंड्स कालोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार बीती 4 व 5 मार्च की रात्रि को भरथना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ओम इन्फ्रा लिमिटेड,जेवी कम्पनी के गोदाम भरथना से कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोदाम के सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर गोदाम में रखे जल जीवन मिशन योजना से संबंधित पीतल की टोंटी व फेरुल (कनेक्टर) की लूट की गई थी।

जिसके सम्बंध में उपरोक्त मिशन के कर्मचारी अमित कुमार श्रीवास्तव की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र,कानपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया गया था तथा घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमें उक्त घटना के अनावरण के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील थी,इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि क्षेत्र में जेवी कम्पनी के गोदाम से लूट करने वाले बदमाशों का गिरोह दो ट्रकों में चोरी का माल भरकर साथ में एक बुलेरो कार से अछल्दा की तरफ से नहर पटरी के रास्ते भरथना की तरफ आ रहे है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा मल्हौसी पुलिया एवं बाहरपुर नहर पुलिया पर बदमाशों की घेराबंदी शुरु की गई। इसी दौरान मल्हौसी पुलिया से दो ट्रक एवं बुलैरो कार बाहरपुर पुलिया की ओर से गुजरी, जिन्हें पुलिस टीमों द्वारा बाहरपुर पुलिया के पास घेरकर रोक लिया गया। स्वयं को पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर बुलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में 1 बदमाश को गोली लगने से घायल होने के उपरांत अन्य 12 बदमाशों को घेराबंदी कर पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। तथा घायल बदमाश को पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा में उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा दिया।

गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद किये गये तथा बरामद ट्रक व बोलेरो की तलाशी लेने पर उसमें नलों की टोटी, फेरूल (कनेक्टर) व पाइप बरामद किये गये।जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कस्बा भरथना में जेवी कम्पनी के गोदाम से 58 पेटी पीतल की टोंटी व कनेक्टर लूटने की घटना करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी वह प्रदेश के झांसी,नोएडा (एटीएम काटने की घटना) व मध्य-प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के झालाबार, हरियाणा के मेवात व नुहूं जनपदों से सरकारी माल की लूट व चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देकर लूट व चोरी के माल को चंडीगढ में बेच देते थे।


बरामद पाइप अभियुक्तों द्वारा दिनांक 31 मार्च की रात्रि को चित्रकूट के सतना रोड से चोरी किये थे। पूछतांछ मेें गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम इमरान पुत्र दीनू,अबू बकर पुत्र अमीन खां, जावेद पुत्र मोहम्मद अली, जेनुद्दीन उर्फ नन्हे पुत्र अलीहसन, इन्सर अली पुत्र नसरू, अतीक पुत्र उमर खां, फईमुद्दीन पुत्र अलीहसन, मुबारिक पुत्र जाहिर, शफीक पुत्र रमजान, सलीमुद्दीन पुत्र मेहरुद्दीन, इस्ताक पुत्र फजरुद्दीन सर्व निवासीगण ग्राम नगला जहानू थाना जेवर जनपद गौतम बुद्धनगर व अय्यूब खान पुत्र रहमत निवासी गजरपुर थाना रोज का मेव जनपद नूंह हरियाणा व मुनफेद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बाजडका थाना नूंह जनपद नूंह हरियाणा बताया।

जिनके कब्जे से 5 पेटी पीतल की टोंटी,5 पेटी फेरूल (कनेक्टर), 147 पाइप,1 बोलेरो कार (बिना नम्बर प्लेट) 1 ट्रक नम्बर यूपी 13 बीटी 4578, व 1 ट्रक नम्बर यूपी 16 डीटी 3338, के अलावा 2 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा, 2 खोखा व 1 मिश कारतूस बरामद किया गया है। उक्त कार्यवाही में प्रथम टीम- निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम व द्वितीय टीम-रणबहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक भरथना, उपनिरीक्षक अरुण कुमार, अरिमर्दन सिंह मय टीम व तृतीय टीम-रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेंड्स कालोनी,उपनिरीक्षक दयानंद पटेल मय टीम का विशेष सहयोग रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर ने 75 हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button