वायरल फीवर और डेंगू का फैला भारी प्रकोप, अस्पतालों में हुई इमरजेंसी

वायरल फीवर और डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार से पूरे प्रदेश में अलर्ट है। अस्पताल में मरीजों की लम्बी कतारे लगी हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही कानपुर नगर और आसपास के जिलों में वायरल से लेकर डेंगू तक का संक्रमण बढ़ गया है।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. वायरल फीवर और डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार से पूरे प्रदेश में अलर्ट है। अस्पताल में मरीजों की लम्बी कतारे लगी हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही कानपुर नगर और आसपास के जिलों में वायरल से लेकर डेंगू तक का संक्रमण बढ़ गया है। हैलेट अस्पताल की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में एक दिन में 700 से 800 मरीज पहुंच रहे हैं। आलम यह है की इनमें तीन चौथाई से ज्यादा मरीज बुखार के हैं। इनमें बड़ी संख्या में मरीज में डेंगू जैसे लक्षण भी पाए जा रहे हैं।

मरीजों के 27 सैंपल डेंगू जांच के लिए भी भेजे गए हैं। पूरे हैलेट कैम्पस में मरीजो की भीड़ लगी हूई है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने अतिरिक्त डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया है। मरीजों की हालात ये हैं कि अस्पतालों में इमरजेंसी फुल हो गई है। इस बीच फीवर वार्ड और डेंगू वार्ड में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया है, क्योंकि 20 नए मरीज डेंगू के मिले हैं। इसके साथ ही कानपुर में डेंगू मरीज की संख्या 120 के आसपास पहुंच गई है। दिवाली के बाद से मौसम में बदलाव जारी है जिसके चलते वायरल और डेंगू का संक्रमण पैर पसार रहा है।

Also Read-

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर हुई गोष्ठी

हैलेट के डॉक्टर जे एस कुशवाहा ने बताया अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डेंगू के मलेरिया के और कुछ फ्लू के मरीज आ रहे जिनकी जांच कराई जा रही और उनका इलाज किया जा रहा है, कुछ वार्ड बनाये गए है जिसमे मच्छरदानी भी लगाई गई है और लोगो को गंदगी से दूर रहने की भी सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही नगर निगम शहर में एंटी लार्वा छिड़काव और सघन फॉगिंग कर रहा है जिससे रोकथाम की जा सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button