Hardoi News: आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता


हरदोई : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें।

सभी विभाग जल्द अपने कार्मिकों का विवरण पोर्टल पर भरकर फ्रीज कर दें। वाहनों की आवश्यकता का मूल्यांकन कर लिया जाए। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली जाए। लेखन सामग्री एवं प्रपत्र आदि की व्यवस्था के लिए तैयारी कर ली जाए। पोलिंग बूथों तक आने जाने वाले मार्गों की जाँच करवा ली जाए। आयोजन के निर्देशानुसार नामांकन तहसील मुख्यालय पर किये जायेंगे।

उन्होंने नामांकन के लिए कक्षों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। प्रशासन एवं पुलिस टीमें चुनाव प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समन्वय के साथ कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करें। कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी इस संबंध में बैठक कर लें। प्रत्येक नामांकन केन्द्र, मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र पर जेनरेटर आदि की व्यवस्था कर ली जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी प्रक्रिया में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button