Hardoi News: नवरात्रि पर्व पर मंदिरों में दुर्गा सप्तशती यज्ञ आयोजन हुआ शुरू

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता


 

हरदोई , शाहाबाद बुधवार से नवरात्र पर्व शुरू होते ही नगर के तमाम देवी मंदिरों में दुर्गा सप्तशती महायज्ञ के आयोजन शरू हो गए।उसी कड़ी में नर्मदा तीर्थ स्थल पर मां काली मंदिर,मां दुर्गा के अति प्राचीन मंदिर संकटा देवी मंदिर पर भी दुर्गा सप्तशती महायज्ञ का बुधवार को प्रतिप्रदा को शुभारंभ हो गया।

गुरुवार को संकटा देवी मंदिर पर सरकार द्वारा घोषित दुर्गा सप्तशती पाठ में प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी प्रतिभाग करेंगी। नवरात्रि चैत्र प्रतिपदा को नगर के नर्मदा तीर्थ स्थल पर स्थापित महाकाली मंदिर पर बाबा परमानंद महाराज की ओर से यहां यज्ञशाला में विधि विधान से दुर्गा सप्तशती महायज्ञ शुर हुआ जो पूरे 9 दिन तक लगातार किया जाएगा।

जिसमें नगर के हजारों भक्त आहुति देकर अपने व समाज के भविष्य की कामना करेंगे।वहीँ नगर के मोहल्ला बजरिया के पंतवारी मन्दिर में भी भक्तगण सुबह से ही मां दुर्गा की आराधना में लीन रहे।इसके अन्य मंदिरों में भी नवरात्रि पर्व पर भक्तों की बड़ी धूमधाम देखी गयी।

Related Articles

Back to top button