GST चोरी रोकने के सरकार ने लिया यह बड़ा निर्णय

GST चोरी रोकने के सरकार कई कदम उठाने जा रही है इसी के तहत सरकार ने एक निर्णायक कदम उठाने का निर्णय किया है सरकार ऐसे करीब 11 लाख से ज्यादा जीएसटी रजिस्ट्रेशन (GST Registration) को कैंसिल कर सकती है जिन्होंने 6 बार या 6 बार से ज्यादा जीएसटी रिटर्न (GST Return) नहीं भरा है दरअसल सरकार को करीब 10-12 हजार करोड़ रुपए का चुना लगा चुके हैं जीएसटी चोरों ने इसलिए सरकार कोई भी लूप होल छोड़ना नहीं चाहती है

बिना सप्लाई के क्रेडिट क्लेम करने की मोडस ऑपरेंडी वैट  एक्साइज रिजीम जैसी होने से GST के फूलप्रूफ होने के दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं यह संभावना भी जताई जा रही है कि पकड़ में आ रहे मुद्दे असली फ्रॉड का 10-15% ही हैं

ं: 

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के जरिए फेक बिलिंग की गई, फेक इनवॉइसिंग की गई जिसके जरिए इनपुट कर क्रेडिट हासिल की गया सरकार को इस बात की संभावना है की बिना बिल कई तरह से समानों की सप्लाई की जा रही है इसी तरह से जीएसटी चोर सरकार को चुना लगा रहे हैं इसलिए सरकार उन जीएसटी रजिस्ट्रेशन को कैंसिल करने जा रही हैं जिनको रिटर्न भरने के लिए यूज नहीं किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button