बालाजी एनक्लेव पर गरजा जीडीए का बुलडोजर: अवैध निर्माण ध्वस्त

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. जीडीए के अवैध निर्माणों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत थाना क्षेत्र मोदीनगर के बालाजी एनक्लेव तथा अक्षर एनक्लेव में अवैध निर्माण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जीडीए के प्रवर्तन जोन 3 द्वारा की गई। वीडियो को सूचना प्राप्त हुई थी कि इस क्षेत्र में जमकर अवैध निर्माणों का कार्य चल रहा है।

सूचना प्राप्त होने पर जीडीए द्वारा एक सर्वे अभियान चलाया गया जिसमें यहां चलाए जाने वाले अवैध निर्माणों की पुष्टि हुई। इसके उपरांत जेडीए के प्रवर्तन विभाग द्वारा सभी निर्माण कर्ताओं को अपने-अपने अवैध निर्माण अभिनव प्रभाव से बंद करने का नोटिस दिया गया । इसके बावजूद जब वहां अवैध निर्माणों का सिलसिला जारी रहा तब जीडीए के प्रवर्तन विभाग जोन 3 द्वारा कार्रवाई करते हुए वहां बन रहे अबे निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।

 

जीडीए सूत्रों के अनुसार यह अवैध निर्माण एनडीआरएफ रोड के समीप किए जा रहे थे। इसके अंतर्गत जीडीए द्वारा योगेंद्र कुमार राणा द्वारा अवैध रूप से निर्मित दो दुकानों को तोड़ दिया गया। निर्माणों का नक्शा जीडीए से पास नहीं करवाया गया था। इसी प्रकार जीडीए के प्रवर्तन विभाग द्वारा हनी तथा नरेश तोमर द्वारा बालाजी एनक्लेव में बनाए जाने वाले अवैध मकानों को भी तोड़ दिया गया।

 

इससे पूर्व निर्माणकर्ता को इस संदर्भ में जीडीए द्वारा नोटिस जारी किया गया था। परंतु नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध निर्माण के जारी रहने पर जीडीए द्वारा कार्यवाही की गई । इस कार्रवाई में जीडीए के प्रवर्तन जोन 3 के सहायक अभियंता,अवर अभियंता, सुपरवाइजर तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button