Hardoi : इलाके में बेखौफ हो रहा अवैध मिट्टी का खनन

पुलिस और राजस्व विभाग पर मिलीभगत का आरोप

 स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 
.
हरदोई ,टडियावां। इलाके में मिट्टी का अवैध खनन बेरोक-टोक जारी है। कई गांवों के बीच खुल्लम खुल्ला हो रहे अवैध खनन पर जिम्मेदार खामोश बैठे है।

बताते चलें कि प्रदेश सरकार अवैध खनन पर सख्ती बरत रही है, इसके बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में अवैध मिट्टी के खनन का खेल बडे स्तर पर खेला जा रहा है। आलम यह है कि खनन माफिया अब दिनदहाडे धरती का सीना चीर रहे है।

ये भी पढ़े

मानव अधिकारों के बिना नहीं की जा सकती गरिमामयी जीवन की कल्पना : धीरज श्रीवास्तव

यहां थाने के कस्बा व ग्राम हरिहरपुर से बेहटी गांव के बीच पिछले कई दिनों से माफिया दिनदहाडे खनन का खेल रहे है। उनके सरकार के नियम और कानून से कोई वास्ता नहीं है। जबकि सीएम योगी ने मिट्टी और बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने की दो-टूक बात कहीं है। इतना सब कुछ होने के बावजूद इलाके में अवैध मिट्टी और बालू खनन का खेल बदस्तूर जारी है।

Related Articles

Back to top button