Corona Case: देश में 6 वीं बार दर्ज़ हुए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस, 4092 लोगों ने गवाई जान

भारत कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जबरदस्त तरीके से जूझ रहा है. हर दिन मौत का आंकड़ा चार हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

मालूम हो कि पंजाब, दिल्ली, माहाराष्ट्र जैसे कई राज्यों ने तीसरे चरण की वैक्सीनेशन (Third Stage of Vaccination) की शुरूआत से पहले कहा था कि उनते राज्य में वैक्सीन के खुराक की प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है.

टीके की अनुपलब्धता के कारण पहले दिन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत कुछ राज्यों में ही इस चरण की शुरुआत हो पाई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 403,738 नए कोरोना केस आए और 4092 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,86,444 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

देश में कुल मामलों की संख्या 2,22,96,414 है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 37,36,648 हो गई है. इसके अलावा अब तक 2,42,362 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1,83,17,404 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button