भाजपा नेता नीरज सिंह ने नेपाल के पीएम से की मुलाकात

 

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

लखनऊ. भाजपा के युवा नेता व फिक्की फेडरेशन के यूथ लीडर नीरज सिंह  ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से काठमांडू में मुलाकात की।

नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल के पीएम से मुलाकात के दौरान भारत और नेपाल के व्यापार, रिश्ते और कनेक्टिविटी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। दोनों देशों में युवाओं के सर्वांगीण विकास व प्रोत्साहन के लिए भी बातचीत की गई। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकसित हो रहे उत्तर प्रदेश के बारे में भी जानकारी दी है।

इसके बाद नीरज सिंह ने विश्व प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन व पूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर भारत और नेपाल के लोगों की साझी धार्मिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने बाबा पशुपतिनाथ नाथ से देशवासियों के जीवन में शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना की।

गौरतलब है कि नीरज सिंह लखनऊ से सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं।

 

Related Articles

Back to top button