भारत मुक्ति मोर्चा की परिवर्तन यात्रा पहुंची सुलतानपुर

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

सुलतानपुर. सामाजिक संगठन भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रान्ति मोर्चा द्वारा चलाई जा रही ईवीएम भण्डाफोड़ राष्ट्रव्यापी परिवर्तन यात्रा सोमवार को सुलतानपुर पहुंची। जनपद के तिकोनिया पार्क में परिवर्तन यात्रा सभा आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राम सुमेर वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मोर्चा व झिनकूराम विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक सुधीर नाग राष्ट्रीय प्रचारक बामसेफ एवं बतौर विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कुलदीप यादव जनवादी राष्ट्रीय संयोजक हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन एवं एडवोकेट शारदा प्रसाद यादव मौजूद रहे। सभा का संचालन महेश बौद्ध प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति मोर्चा ने किया एवं बतौर मुख्य वक्ता प्रो. मनोज कुमार प्रदेश अध्यक्ष प्रोटान उप्र एवं चौधरी सुरेश यादव प्रदेश महासचिव बहुजन मुक्ति पार्टी ने शिरकत किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए राम सुरेश वर्मा ने कहा कि मौजूदा मोदी सरकार किसान एवं मजदूर छात्र नौजवान विरोधी है और वह लगातार किसानों के पेट और जेब दोनों पर हमला कर रही है जबकि यह किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके सत्तासीन हुई हुई थी लेकिन सबसे ज्यादा आहत किसानों मजदूरों को ही किया।

बतौर विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कुलदीप यादव जनवादी ने कहा कि भारत मुक्ति मोर्चा एवं सहयोगी संगठन बहुजन क्रान्ति मोर्चा के तत्वाधान में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक ईवीएम भण्डाफोड़ यात्रा भाग 2 चलाई जा रही है जो कि आज सुलतानपुर पहुँची है। हम हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन एवं सामाजिक न्याय मोर्चा द्वारा यात्रा का समर्थन करते हैं। चूंकि केन्द्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही जिससे जनता के बीच विश्वास खो रही है। फिर भी वह किसान मजदूर छात्र नौजवान के हकों पर डाका डाल रही है। फिर भी सत्ता में जनभावनाओं के विपरीत वापसी कर रही है जिसका एक ही माध्यम जादुई वोटिंग मशीन ईवीएम है जिसपर प्रतिबन्ध लगाना नितान्त आवश्यक है।

जनवादी ने कहा कि आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। इसलिए हमें गोलबन्द होकर भाजपा की सत्ता की चाभी ईवीएम पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए आन्दोलन को निर्णायक बनाना है जिससे कि जनविरोधी साम्प्रदायिक भाजपा को सत्ता से बेदखल करके जनहितैषी सरकार बैलेट के माध्यम से जनता चुन सके।

प्रो.मायाशंकर कौशल ने कहा कि अगर बहुजनों को अपनी और आने वाली पीढ़ी के हक और अधिकार को बचाना है तो ईवीएम पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए आन्दोलन को तेज करने की आवश्कता है।

परिवर्तन सभा को प्रतिभा बौद्ध,अरशद खान गुड्डू लोकसभा प्रभारी सुलतानपुर धर्मराज गौतम जिलाध्यक्ष बीएमपी पूनम कोरी, जिलाध्यक्ष बीएमपी महिला प्रकोष्ठ, मालती देवी चन्द्र रेखा उर्मिला बौद्ध भीममती बौद्ध , रत्नाकर राव, चौधरी मंगल प्रसाद संतराम कोरी गुलाब चन्द्र समेत सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button