विधानसभा से फेसबुक लाइव करने पर सपा विधायक पर कार्यवाही, एक दिन के लिए हुए सस्पेंड

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। कल सदन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन के चलते श्रद्धांजलि देने और अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने के साथ सदन स्थगित कर दिया गया था। आज सुबह सदन की शुरू होते ही भारी बवाल हो गया। समाजवादी पार्टी के मेरठ की सरधना विधानसभा से सपा के विधायक अतुल प्रधान के विधानसभा से फेसबुक लाइव करने पर उनको विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया।

विधानसभा में भारी हंगामे के चलते उसको 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया.बाद में जब सदन दुबारा शुरू हुआ तो सपा के नेता लाल जी वर्मा के निवेदन पर विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायक अतुल प्रधान को केवल आज यानि 6 दिसंबर के लिए सदन से निलंबित करने का आदेश दिया।

Also Read-

पेंशन शहीद डॉ. रामाशीष सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा आज

सपा विधायक पर यह कार्यवाही विधानसभा के नियमों के उलंघन करने पर की गई. आपको बता दे कि सपा विधायक ने अपने फेसबुक पेज से विधानसभा की कार्यवाही को लाइव किया था जिसके बाद उन पर यह कार्यवाही की गई थी। फिलहाल उनका निलंबन केवल आज 1 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Related Articles

Back to top button