पांच जुलाई तक बारिश के साथ आंधी की संभावना मौसम विभाग ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट

देश के पूर्व उत्तर राज्यों में आज मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी चल सकती है। सोमवार सुबह भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धर्मशाला में हुई।

वहीं पूर्वी राज्य बिहार की बात करें तो यहां लगातार तेज बारिश हो रही है, जो अगले दो दिनों तक होती रहेंगी. इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी. दक्षिणपूर्वी मानसून तय समय से करीब दो सप्ताह पहले ही पूरे देश में आ गया है.

असम और मेघालय में 24 घंटें के दौरान जमकर बारिश होने का अनुमान है. हालांकि, इस दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान कम है. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है कि हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में मानसून पहुंच चुका है.

Related Articles

Back to top button