पतंजलि की कोरोनिल दवा को लेकर आयुष मंत्री ने कही ये बड़ी बात, बोले:’जांच के लिए भेजी…’

पतंजलि की तरफ से मंगलवार को दावा किया गया कि उन्होंने कोरोना से निजात दिलाने वाली एक दवा की खोज कर ली है. वहीं आयुष मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबर के आधार पर इस मामले को संज्ञान में लिया है.

आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोनिल के लॉन्च किए जाने के बाद उसके प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी थी। मंत्रालय ने पतंजलि से कोरोनिल को लेकर जानकारी भी मांगी थी।

मंत्रालय का कहना है कि कंपनी की तरफ से जो दावा किया गया है उसके फैक्ट और साइंटिफिक स्टडी को लेकर मंत्रालय के पास कोई जानकारी नहीं पहुंची है.

कोरोना वायरस का इलाज करने का दावा करने वाली कोरोनिल दवा को लेकर आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी है, लेकिन नियम के हिसाब से पहले आयुष मंत्रालय में जांच के लिए भेजी जानी चाहिए थी।’

Related Articles

Back to top button