इविवि के छात्रों ने रक्त-पत्र लिख सरकार से की छात्रसंघ बहाली की मांग

प्रयागराज. छात्रसंघ बहाली के मांग की आवाज अब और भी तेज हो गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ भवन पर क्रमिक अनशन के 27वें दिन छात्रों ने मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्स एण्ड डेवलेपमेंट को रक्त-पत्र लिखकर छात्रसंघ बहाली की मांग की।

गौरतलब है कि तमाम विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ को भंग कर छात्र परिषद का गठन किया गया है। इविवि में छात्र संघ बहाली को लेकर विगत कई दिनों से आंदोलन चल रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव का कहना है कि सरकार छात्रसंघ को विघटित कर छात्रों को गूंगा करने की साजिश कर रही है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी।

पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि छात्रसंघ को खत्म कर छात्र परिषद का गठन करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इविवि के छात्रनेता चौधरी संदीप यादव ने कहा कि छात्रों की आवाज दबेगी नही गूँजेगी।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रनेता महेन्द्र यादव ने कहा कि छात्रसंघ न केवल छात्र बल्कि विश्वविद्यालय के हितों को भी सुरक्षित करता है। लविवि के छात्र अंकुश यादव ने लोहिया जी शब्दों को याद करते हुए कहा कि- “जब छात्र राजनीति नहीं करते तब दरअसल वे सरकारी राजनीति को चलने देते हैं जो कि देश के लिए बहुत ही खतरनाक बात है।

Related Articles

Back to top button