सपा के इस फायर बिग्रेड नेता के रिसॉर्ट पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोज़र, मिनटों मे ढही होटल की दीवार

रामपुर से सांसद  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के फायर बिग्रेड नेता आज़म खान (Azam Khan) पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार को आज़म खान के इस रिसॉर्ट की दीवार तोड़ दी गई क्योंकि सिंचाई विभाग के नाले पर होटल की दीवार बनी हुई थी कई बार इस विषय में नोटिस देने के बावजूद भी आज़म खान चुप थे
 मौके पर भारी सुरक्षाबल की मौजूदगी में पुलिस की कार्रवाई चल रही है आरोप है कि अपने इस रिसॉर्ट के लिए आज़म खान ने सिंचाई विभाग के नाले की 1000 गज जमीन पर गैरकानूनी कब्ज़ा कर रखा है सिंचाई विभाग इस मुद्दे में आज़म खान को नोटिस भी जारी कर चुका है

 

क्या कहे रामपुर के डीएम
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिह ने बताया कि हमसफ़र रिसॉर्ट में 1000 गज जमीन पर अतिक्रमण किया गया है यह जमीन पसियापुरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है नाले पर कब्जे से पानी निकासी में परेशानी हो रही है सिचाई विभाग की ओर से गैरकानूनी अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है अगर इसे नहीं हटाया गया तो बुलडोजर से तोड़ दिया जाएगा रिसॉर्ट के पास ही पार्किंग के लिए भी गैरकानूनी अतिक्रमण किया गया है इसका मुकदमा एसडीएम की न्यायालय में चल रहा है

मुलायम सिंह ने किया था लोकार्पण
बता दें कि सपा शासनकाल में आज़म खान ने इस लग्ज़री हमसफ़र रिसॉर्ट का निर्माण करवाया था आज़म खान के घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित करोड़ों की लागत से बने इस रिसॉर्ट का लोकार्पण पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने किया था

Related Articles

Back to top button