Bahraich News: किसान पर आई मुसीबत, कटाई कर रखे गेहूं के ढेर में लगी आग

आग लगने से 10 बीघा की फसल पूरी तरह से जलकर हुई राख

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

बहराइच। जिले के ग्राम बस्थनवा निवासी एक किसान के खेत में लगे फसल की ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से 10 बीघा की फसल पूरी तरह से राख हो गई। किसान ने थाने में तहरीर दी है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही बस्थनवा निवासी बिहारी पुत्र पुत्ती किसान हैं। बिहारी ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार हो गई थी।

जिस पर उन्होंने फसल की कटान कर उसका ढेर खेत में लगाया था। इसके बाद मड़ाई के लिए वाहन की तलाश कर रहा था, रविवार को गेहूं मड़ाई का कार्य होता। लेकिन इससे पूर्व ही शनिवार रात में अज्ञात कारणों से फसल के ढेर में आग लग गई। ऐसे में किसी द्वारा आग लगाए जाने की आशंका है। किसान के मुताबिक 10 बीघा फसल जल कर राख हो गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। पत्र मिलने पर जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button