Hardoi News: समस्त केन्द्र प्रभारी किसान सम्पर्क रजिस्टर बनाएः-अपरजिलाधिकारी

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

हरदोई : अपरजिलाधिकारी (वि0/रा0)/जिला खरीद अधिकारी की उपस्थिति में हरदोई मण्डी में कृषक अनुज सिंह ग्राम सकतपुर ब्लॉक बावन जनपद हरदोई में गेहूँ क्रय के साथ जनपद में गेहूँ कय प्रारम्भ किया गया जिसका हरदोई मण्डी के विपणन शाखा में 32.50 कुछ गेहूं खरीदा गया। इसके साथ निर्देशित किया गया।

कि समस्त केन्द्र प्रभारी किसान सम्पर्क रजिस्टर बनाएं और गतवर्ष जिन किसान भाईयों ने गतवर्ष गेहू विक्रय किया गया था, उनसे सम्पर्क कर उन्हें क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय करने हेतु आमन्त्रित करें। समस्त केन्द्र प्रभारी किसान फीडबैंक रजिस्टर बनायें, जिसमें क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों से उनका फीडबैक प्राप्त कर अंकित करें क्रय केन्द्रों पर अपनी उपस्थिति सतत् बनाएं रखें और जो भी कृषक केन्द्र पर आएं उनका तत्परता से गेहूँ क्रय करें। केन्द्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि क्रय केन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे, नमी मापक यंत्र सही स्थिति में हो।

क्रय केन्द्रों पर कृषकों की सुविधा हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। केन्द्रों पर पीने के पानी, छांव में बैठने की सुविधा उपलब्ध कराएं। केन्द्र पर आने वाले कृषकों से अच्छा व्यवहार करें, दुर्व्यवहार की शिकायत किसी भी क्रय केन्द्र से नहीं आनी चाहिए। सभी केन्द्रों पर गेहूँ खरीद करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button