आज पीएम मोदी का वाराणसी दौरा ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे समेत 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे, जानें इसके बारे में

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

वाराणसी/लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में रहेंगे। प्रधानमंत्री आज वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे समेत 1800 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की लागत 644.49 करोड़ रुपये है। पीएम कुल 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे।

वाराणसी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वह देश के पहले रोप-वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। वह काशीवासियों को विकास की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे इसमें 19 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा।

पीएम शुक्रवार सुबह 9:30 बजे वाराणसी पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे। पीएम मोदी संपूर्णानंद स्टेडियम में  1800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 20 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटने का अनुमान है।

PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र को आज देंगे सौर ऊर्जा परियोजना की सौगात

PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र को आज देंगे सौर ऊर्जा परियोजना की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ससंदीय क्षेत्र के एकदिवसीय दौर पर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम काशी 1780 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सौर उर्जा परियोजना भी शामिल है। जिससे जलकल विभाग का करीब 30 प्रतिशत बिजली का बिल कम हो जाएगा।

अब जलकल विभाग भी बेचेगा बिजली

पीएम सौर ऊर्जा परियोजना की भी शुरुआत करेंगे। इससे जलकल विभाग न सिर्फ बिजली बचाएगा, बल्कि बिजली को बेचेगा भी। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 17.24 करोड़ रुपये है। इसमें 14,400 स्क्वायर मीटर में करीब 3700 से अधिक सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिसमें 40 सोलर ट्री हैं। एक सोलर ट्री पर 10 सोलर पैनल लगे होंगे। यहां सौर ऊर्जा से कुल 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और सोलर पैनल से प्रतिदिन औसतन 9000 यूनिट बिजली पैदा होगी जिसकी कीमत लगभग 72,000 होगी। दो मेगावाट प्रतिदिन बिजली उत्पादन करके जलकल विभाग अपने बिजली के बिल को 30 प्रतिशत तक कम करेगा।

नरेंद्र मोदी 3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अंतर्गृही यात्रा पथ के पुनर्विकास का उद्घाटन भी अपने संसदीय क्षेत्र में करेंगे। दरअसल, भगवान शंकर के त्रिशूल के आकार के अनुरूप काशी तीन खंडों में बसी है। जिसे विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड और ओंकारेश्वर खंड के नाम से  जाना जाता है। तीनों खंडों में पौराणिक महत्व वाले करीब 301 मंदिर मौज़ूद हैं, इन तीनों खंडों की अंतरगृही परिक्रमा करते हैं।

अब इनका पुनर्विकास कराया गया हैं। 1600 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही लगभग 180 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।  इनमें ATC टावर, पुलिस विभाग की इमारतें, स्मार्ट सिटी और कुछ जलकल की परियोजनाओं के भी लोकार्पण शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी 644.49 करोड़ रुपयों की  लागत वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे शिलान्यास करेंगे।

Related Articles

Back to top button