Raibarely News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर एसडीएम ने की बैठक

स्टार एक्सप्रेस /संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली।  उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य बाल विकास सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा।

एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने अभियान के नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग को मच्छर जनित संचारी रोग तथा दिमागी बुखार की निगरानी, फागिंग प्रचार प्रसार, मानीटरिंग, पर्यवेक्षण व रिपोर्टिंग के निर्देश दिए। वहीं पंचायती राज विभाग को हैंडपंप मरम्मत, प्लेटफार्म का निर्माण के साथ ही गांवों में फागिंग कराने के निर्देश दिए। प्राथमिक शिक्षा विभाग को संचारी रोग से संबंधित जानकारी देने व बाल विकास विभाग को कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर एन आर सी भेजने के निर्देश दिए।

वहीं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी को नालियों की सफाई करवाने के साथ ही फागिंग कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर तहसीलदार अभिनव पाठक, सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णा, एडीओ सहकारिता अरुण श्रीवास्तव सहित वन विभाग,पशु चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button