जागरूकता अभियान व किसान गोष्ठी का आयोजन

स्टार एक्सप्रेस/डीजिटल

 

महराजगंज, रायबरेली: विकासखण्ड क्षेत्र की हरदोई ग्राम सभा में कृषि वानिकी सहकारी समिति लि. द्वारा नैनो यूरिया तरल पर जागरूकता अभियान वा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें इफको रायबरेली से एस एफ ए चंद्रमणि कांत सिंह ने किसान सभा में आए हुए किसानों का स्वागत करते हुए बताया कि विश्व में पहली बार इफको ने एक ऐसे उत्पाद का निर्माण किया है जोकि नैनो तकनीक पर आधारित एक अनोखा उर्वरक है जो विश्व में पहली बार इफको द्वारा विकसित किया गया है..

फसल की क्रांतिक अवस्थाओं पर नैनो यूरिया का पत्तियों पर छिड़काव करने से नाइट्रोजन की सफलतापूर्वक आपूर्ति हो जाती है जिससे उत्पादन और उत्पाद की गुणवत्ता में वृद्धि के साथ साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि वानिकी सहकारी समिति लि. के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार चौधरी जी , वा आलोक प्रताप सिंह जी ने भी किसानों से आग्रह किया की आप नैनो यूरिया तरल का अपनी फसल पर उपयोग करे ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा हो और साथ साथ अपनी मृदा जलवायु को दूषित होने से बचाये कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी सुधीर तिवारी ने किया।

 

Related Articles

Back to top button