दुर्गा पूजा महासमिति ने थाना प्रमुखों व तहसील प्रमुखों के साथ की बैठक

महासमिति ने दुर्गा पूजा महोत्सव को दिव्यता के साथ मनाने की अपील

स्टार एक्सप्रेस 

बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की एक आवश्यक बैठक नगर के मौनी बाबा आश्रम में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के वरिष्ठ सदस्य चन्द्रभान सिंह संचित ने की।वही बैठक के मुख्य अतिथि पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे।

आयोजित बैठक में चल रही दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए 22 थानों में नियुक्त थाना प्रमुखों, छह तहसीलो के प्रमुखों व प्रभारियों से संवाद स्थापित किया गया।जनपद से आए थाना प्रमुखों,तहसील प्रमुखों व तहसील प्रभारियों को बैज,पटका,आईडी कार्ड व महासमिति के दिशा निर्देश संबंधित पत्रक को भेंट कर सम्मानित किया गया।महासमिति के महामंत्री सुदामा मिश्र ने बताया कि सकुशल प्रशासन के सहयोग से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है।

जनपद के रजिस्टर्ड स्थानों पर देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित हो चुकी है जिसका विधि विधान से पूजन अर्चन जारी है।उन्होंने थाना प्रमुखों,तहसील प्रमुखों व प्रभारियों से अपेक्षा की कि अपने क्षेत्र में विसर्जन जुलूस के रास्तों का अवलोकन कर लें अगर किसी भी तरह की दुश्वारियां आती है तो महासमिति को अवगत करवाये।

उन्होंने अपील की कि दुर्गा पूजा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्ण धूमधाम से दिव्यता के साथ मनाएं।बैठक में निशंक त्रिपाठी,राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,कन्हैया सोनी,राजेन्द्र कुमार गुप्ता युवराज, राम जी शुक्ल,दुर्गेश पाण्डेय,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,ज्ञानेन्द्र धर शर्मा,गौरव तिवारी,लव कुमार द्विवेदी,पवन जायसवाल, मुरारी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सिंह,बैजनाथ रस्तोगी,पेशकार यादव,मनीष रस्तोगी,पंकज केवट,नीलेश जैन,आदित्य शुभम सिंह,प्रमोद कुमार,भोला सोनी,रत्नाकर सिंह,संदीप वैश्य,अवधेश कुमार,उमाशंकर मिश्र,राम कुमार बाजपेयी, अंकुर तिवारी,रोहित चौरसिया, राजेंद्र साहू,बबलू चक्रवर्ती, शिव भगवान गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता,ललित त्रिपाठी,देवेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता,विपिन यज्ञसैनी सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button