छत्तीसगढ मे पुरानी पेंशन बहाल होना अटेवा के संघर्ष का नतीजा – विजय बन्धु

एक दिन पूरे देश मे लागू होगी पुरानी पेंशन -विजय बन्धु

 

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा कर दी। अटेवा ने भूपेश बघेल के इस फैसले का स्वागत किया है।

 

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल करने के ऐलान के बाद बुधवार को पेंशन बहाली के मुद्दे पर देशभर के लोगों को एक सूत्र में पिरोने वाले, एनएम ओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का राजधानी लखनऊ स्थित गंगा सिचाई भवन तेलीबाग पर स्वागत किया।

विजय कुमार बन्धु ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा करने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि लगातार पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की खबरें आने से राज्यों समेत देश भर के कर्मचारी व शिक्षक समाज में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है।

 

केंद्र सरकार का कर्मचारी व शिक्षक भी वर्तमान सरकार की ओर बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि वह दिन दूर नही जब अन्य प्रदेश सहित केंद्र क़ो अपने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करना पड़ेगा।

 

कार्यक्रम में विजय कुमार बन्धु के साथ अटेवा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, संगठन मंत्री रजत प्रकाश, वरिष्ठ नेता रामेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशिक्षण निदेशालय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अमित यादव, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, लखनऊ विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, अटेवा के लखनऊ जिला संयोजक सुनील वर्मा, महामंत्री डॉ. उमा शंकर, उन्नाव जिले के संयोजक नीरज पटेल, कोषाध्यक्ष अनुपम आनंद, नरेंद्र यादव, नरेंद्र वर्मा, सुरेश प्रसाद, अरशद, कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कौशल रावत, राजेश, रामकुमार, शिव कुमार कनौजिया, ललित किशोर, दिनेश कुमार यादव, संदीप कुमार, माधुरी प्रदीप कुमार, वीरेन्द्र सिंह, मनोज, अनिल कुमार, सुनील मिश्रा, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button