शाइनी नाखूनों को पाने के लिए लगाएं नेल सीरम, करें घर पर तैयार

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल: खूबसूरत दिखने के लिए शरीर के हर पार्ट का साफ और सुंदर दिखना जरूरी है। ऐसे में ये जरूरी नहीं है कि खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाएं। बिना मेकअप के स्किन का ग्लोइंग दिखना जरूरी है। वहीं महिलाएं नाखूनों को सुंदर दिखाने के लिए काफी कुछ करती हैं। कुछ बाजार में नेल आर्ट करती हैं। कई घर में ही नेल्स के खूबसूरत दिखने की कोशिश करती है। लेकिन खूबसूरत दिखाने से पहले आपको नेल्स की केयर करना जरूरी है। ऐसे में आप घर में ही नेल सीरम को बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये नेल्स को शाइनी बनाने में मदद करता है।

 

 

सामग्री
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
1 छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल या नारियल तेल
2 विटामिन ई कैप्सूल
लहसून की कली

 

 

सीरम बनाने का तरीका- एक कंटेनर लें और उसमें एलोवेरा जेल, ऑयल और विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं और एक तरफ रख दें।

 

 

कैसे करें इस्तेमाल- जब भी आप नेल सीरम लगाएं तो लहसुन की कली को कद्दूकस करें और नेल्स बेड पर हल्के हाथ से गोलाकार गति में मालिश करें और 10 मिनट के लिए छोड दें। फिर इसे साफ करें और चनेल सीरम का इस्तेमाल करें। नेल सीरम से मसाज करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

 

 

 

Related Articles

Back to top button