पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्तरी, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

बुधवार के दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोत्तरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 92.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में पहले ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हैं।

पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो दुनिया में यह सबसे सस्ता वेनेजुएला में है. वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.46 रुपए है. दूसरे नंबर पर ईरान आता है जहां इसकी कीमत 4.24 रुपए, अंगोला में पेट्रोल 17.88 रुपए है. ये तीन देश ऐसे हैं जहां पेट्रोल का रेट पानी से भी सस्ता है. बाजार में अगर आप एक लीटर पानी का बोतल खरीदते हैं तो यह 20 रुपए का मिलता है.

वेनेजुएला ऐसा देश है जहां दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है. बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रहे वेनेजुएला में पेट्रोल इतना सस्ता इसलिए है, क्योंकि वेनेजुएला में धरती का सबसे बड़ा तेल भंडार है. देश के आर्थिक हालात बिगड़ने के बाद भी यहां की सरकार ईंधन पर सब्सिडी देती है.

Related Articles

Back to top button